क्रॉली का अर्धशतक, ओली पॉप भी मैदान पर
जैक क्रॉली ने अर्धशतक को पार कर लिया है। भारतीय गेंदबाजों के लिए अब उन्हें आउट करने का लक्ष्य बना हुआ है। वहीं ओली पॉप जो इस सीरीज में दोहरे शतक के बेहद नजदीक रह चुके हैं उनका ज्यादा देर मैदान पर टिकना भारत के लिए चुनौती बन सकता है। वहीं 2 विकेट के नुक्सान के साथ इंग्लैंड का स्कोर 131 रहा।
2ND Test. 27.3: Axar Patel to Ollie Pope 4 runs, England 131/2 #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
नहीं खेलेंगे शुबमन गिल, उंगली में लगी चोट
कल के खेल में शतक जड़ने वाले शुबमान गिल आज के टेस्ट मैच में शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए उनके दाहिने हाथ की पहली उंगली में चोट लगी थी। चोटिल होने के कारन आज वे खेल का हिस्सा नहीं बनेगे।
UPDATE: Shubman Gill hurt his right index finger while fielding on Day 2. He won’t be taking the field today.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
Comments are closed