जैक क्रॉली ने अर्धशतक को पार कर लिया है। भारतीय गेंदबाजों के लिए अब उन्हें आउट करने का लक्ष्य बना हुआ है। वहीं ओली पॉप जो इस सीरीज में दोहरे शतक के बेहद नजदीक रह चुके हैं उनका ज्यादा देर मैदान पर टिकना भारत के लिए चुनौती बन सकता है। वहीं 2 विकेट के नुक्सान के साथ इंग्लैंड का स्कोर 131 रहा।
कल के खेल में शतक जड़ने वाले शुबमान गिल आज के टेस्ट मैच में शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए उनके दाहिने हाथ की पहली उंगली में चोट लगी थी। चोटिल होने के कारन आज वे खेल का हिस्सा नहीं बनेगे।
UPDATE: Shubman Gill hurt his right index finger while fielding on Day 2. He won’t be taking the field today.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
विशाखापत्तनम: भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट का आज 4 था दिन है। यह टेस्ट मैच (IND VS ENG 2nd Test) विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी समाप्त हुआ।
भारत के 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने रविवार को स्टम्प तक एक विकेट पर 67 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर जैक क्राउली 29 जबकि रेहान अहमद नौ रन बनाकर खेल रहे थे। मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को अब भी 332 रन की दरकार है। वहीं, भारत को टेस्ट में बराबरी के लिए और 9 विकेट चाहिए।
Innings Break! #TeamIndia posted 2⃣5⃣5⃣ on the board!