स्वतंत्रता दिवस : जिला कोटपूतली बहरोड में दो दिवसीय उत्सव का आगाज, उत्साह का माहौल
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली बहरोड को जिला बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष व उत्साह का माहौल है। नवगठित जिले में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित करने के लिए विभिन्न तरह के प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार कर चुका है और अब उन्हें तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्थानीय नगर परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही कस्बे की मुख्य सड़कों पर तिरंगा एलईडी लाईटों से सजावट की गई है। जिससे रात के समय में शहर के मुख्य मार्ग तिरंगे की रोशनी में नहाए हुए नजर आते है। इसके अलावा विभिन्न राजकीय भवनों व सार्वजनिक स्थानों पर भी सजावट व रोशनी की गई है।
यह भी पढ़ें- कोटपूतली में मास्टर प्लान के तहत बनाई गई दुकानों को गुपचुप बनाने की कोशिश, प्रशासन ने जप्त किया सामान
राज्य सरकार द्वारा भी नवगठित जिला मुख्यालयों पर दो दिनों तक स्वतंत्रता दिवस के समारोह को मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज सायं 6.30 बजे राजकीय सरदार विद्यालय के खेल मैदान में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। वहीं, रात्रि को भव्य आतिशबाजी होगी।
जिला स्तर पर मंगलवार को इसी खेल मैदान पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। जहां क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी एवं प्रथम जिला कलक्टर के रूप में आईएएस शुभम चौधरी समारोह की अध्यक्षता कर अपना उद्वोधन देगी।
कार्यक्रम में एसपी आईपीएस रंजिता शर्मा, सभापति पुष्पा सैनी व नवगठित जिले के विभिन्न आला अधिकारी भी शामिल होगें। मुख्य समारोह को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है।
राजकीय सरदार विधालय के खेल मैदान पर जयपुर से आई पुलिस टुकड़ी मार्च पास्ट की तैयारी में जुटी हुई है। रविवार को एसपी डॉ. रंजिता शर्मा, एएसपी विद्याप्रकाश ने तैयारियों का अवलोकन किया।