नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। साथ ही इस टूर्नामेंट का फाइनल (IPL Final Match) मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। जिसका मतलब है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के समापन के ठीक पांच दिन बाद आईपीएल शुरू हो सकता है।
आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन 22 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल के मुकाबले बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे। एक-दो दिनों में डब्ल्यूपीएल के शेड्यूल का आधिकारिक रूप से ऐलान किया जा सकता हैं।
IPL 2024 (Cricbuzz):
– Starts from 22nd March.
– The Final on 26th May. pic.twitter.com/UkE8atwMBs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024
वहीं आईपीएल का आधिकारिक शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जारी किया जा सकता है। बीसीसीआई 22 मार्च से 26 मई के बीच टूर्नामेंट को आयोजित करने पर विचार कर रहा है। हालांकि कार्यक्रम की पुष्टि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही होगी। लेकिन बीसीसीआई भारत में ही सभी मुकाबले आयोजित करने को लेकर आश्वस्त है।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply