IPL 2024 KKR vs PBKS Shreyas Iyer Vs Sam Curran

श्रेयस अय्यर और सैम करन

आईपीएल 2024 का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है।

Loading

कोलकाता: पंजाब किंग्स (Punjab Kings)ने टी20 क्रिकेट (IPL 2024) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उसने यहां शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) द्वारा दिये 262 रन के लक्ष्य को आठ गेंद रहते हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल की।
जॉनी बेयरस्टो 48 गेंदों पर 108 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 9 छक्के लगाए। जबकि शशांक सिंह ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रन की पारी खेल टीम को एक और जीत दिलाई। पंजाब के इस धुरंधर ने अपनी पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए।

KKR ने दिया था 262 रन का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 261 रन बनाये। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद केकेआर ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (37 गेंद में 75 रन) और सुनील नारायण (32 गेंद में 71 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी से इस स्कोर की नींव रखी। पंजाब किंग्स के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने में जूझते नजर आये।

पंजाब ने जीता था टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी नहीं है। ऐसे में सैम करन (Sam Curran) ही मैदान पर कप्तानी करते दिखाई देंगे।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।



PC : enavabharat

News Chakra