Jaipur bomb blast: वसुंधरा राजे ने चांदपोल हनुमान मंदिर में जलाए 80 न्याय दीप, इंसाफ के लिए की प्रार्थना
न्यूज़ चक्र। Jaipur bomb blast: वसुंधरा राजे ने चांदपोल हनुमान मंदिर में जलाए 80 न्याय दीप, इंसाफ के लिए की प्रार्थना: दीप जलाने और पूजा के बाद पूर्व सीएम पीड़ित परिवारों से मिलीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि बालाजी उनको न्याय दिलवाएंगे। पीड़ित परिवारों के सदस्य बोले- वसुंधरा जी आपकी भाजपा सरकार ने तो उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा हुई। जिसकी तारीफ भरतपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की, जबकि अशोक गहलोत की सरकार ने पूरे देश में दहशत फैलाने वाले खौफनाक इस प्रकरण की जानबूझ कर ढंग से पैरवी ही नहीं करवाई। इस कारण सभी आतंकी बरी हो गए।
Download YouTube Studio, YouTube channel will start running
बढ़ती उम्र में भी चेहरे पर नहीं आएगा ढीलापन, झुर्रियों और स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
आस्था के 80 न्याय दीप इसीलिए जलाए
Jaipur bomb blast: वसुंधरा राजे ने चांदपोल हनुमान मंदिर में जलाए 80 न्याय दीप, इंसाफ के लिए की प्रार्थना: लोगों की इस पीड़ा को सुन वसुन्धरा राजे ने कहा कि उन्होंने यहां आस्था के 80 न्याय दीप इसीलिए जलाएं हैं। इस विश्वास के साथ कि संकट मोचन बालाजी आप सब पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे। आतंकियों को फांसी करवाएंगे।