Kohli And Bunty Sajdeh | विश्व कप में मिली हार के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साले से किया 'रि...

Kohli And Bunty Sajdeh | विश्व कप में मिली हार के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साले से किया ‘रि…

Read Time:3 Minute, 8 Second

विराट कोहली और बंटी सजदेह (PIC Credit:X)

Loading

मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खत्म होने के बाद अब मुंबई लौट आए हैं। हालांकि, उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विराट कोहली और उनके लंबे समय से मैनेजर रहे बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) ने कथित तौर पर एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोहली जल्द अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं।

दरअसल, विराट कोहली और बंटी सजदेह काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ थे। बंटी सजदेह उनके मैनेजर हुआ करते थे। लेकिन अब वह दोनों अलग हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली अब अपनी खुद की कंपनी खोलने की तैयारी में हैं। वह जल्द ही इसे रजिस्टर करवा सकते हैं। कोहली एक दशक पहले कॉर्नरस्टोन कंपनी से जुड़े थे। तब से उनका बंटी सजदेह के साथ बहुत करीबी रिश्ता रहा है। ऐसा कहा जाता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, अजिंक्य, शुभमन गिल भी कॉर्नरस्टोन से जुड़े थे।

विराट कोहली और बंटी रिश्ता बेहद खास था। वह कंपनी और कोहली के ब्रांड वैल्यू के लिए काम करते थे। बंटी को विराट के खास दोस्त के रूप में पहचाना जाता था। साथ ही कई बड़े और प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में भी वह विराट के साथ नज़र आते थे। उन्होंने शीर्ष कंपनियों के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया था, जिसमें प्यूमा के साथ 100 करोड़ रुपये का साइनअप भी शामिल था।

यह भी पढ़ें

बता दें कि बंटी सजदेह सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा के भाई हैं। साथ ही वह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साले भी हैं। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह उनकी चचेरी बहन हैं। वहीं बंटी कॉर्नरस्टोन के मालिक हैं, जो स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट में एक्टिव सबसे बड़ी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है। 



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

PAK vs AUS Test Series | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल हुए तीन नए चेहरे, शान मसूद ... Previous post PAK vs AUS Test Series | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल हुए तीन नए चेहरे, शान मसूद …
IND vs AUS T20 Series | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्यकुमार यादव ... Next post IND vs AUS T20 Series | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्यकुमार यादव …
error: Content is protected !!
%d