News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

2.25 कराेड़ का विदेशी ऑफर छोड़ देश सेवा चुनी, KOTPUTLI के सोमू काे मिला 1.80 कराेड़ का सालाना पैकेज

KOTPUTLI के सोमू

न्यूज चक्र, कोटपूतली। देश की विभिन्न आईआईटीज में हाल ही में हुए प्लेसमेंट में KOTPUTLI के सोमू प्रजापति ने इतिहास रचा है। सोमू आईआईटी प्लेसमेंट-2021 में देश में सर्वाधिक प्लेसमेंट पैकेज पाने वाले विद्यार्थियों में से एक हैं। उन्हें सिंगापुर की कंपनी क्वांट बॉक्स ने भारत में सेवा देने पर एक करोड़ 80 लाख रुपए सालाना व सिंगापुर में सेवा देने पर दो करोड़ 25 लाख रुपए सालाना प्लेसमेंट का ऑफर मिला। साेमू ने विदेश जाने के बजाय भारत में सेवा देने का ऑफर स्वीकार किया है।

KOTPUTLI के सोमू

सोमू का कहना है कि सारी एजुकेशन यहां से ली फिर विदेश में क्याें जाऊं। वे आने वाली जनरेशन के डाॅक्टर्स व इंजीनियर्स काे मैसेज देना चाहते हैं कि भारत में रहकर काम करें, जिससे विदेशी स्टूडेंट्स व प्रतिभाएं भी हमारे यहां कंपनियाें में जाॅब के लिए रुख करें। देश में आईटी सेक्टर में राेजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ज्यादा पैसे के बजाय परिवार, स्थानीय संस्कृति व समाज के बीच रहकर काम करने का अलग ही आनंद है।

KOTPUTLI के somu prajapati
सोमू प्रजापति की मां एडवोकेट मधु वर्मा व पिता असिस्टेंट कमाडेंट सुरेश प्रजापति

सोमू प्रजापती के पिता सुरेश प्रजापति झारखण्ड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सेवाऐं दे रहे हैं और मां मधु कोटपूतली में एडवोकेट हैं। मां मधु वर्मा ने न्यूज से जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोमू आईआईटी कानपुर में बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वे जून 2022 में क्वांट बॉक्स कंपनी में बैंगलुरू में ज्वाॅइन करेंगे। कंपनी के पांच लाेगाें के पैनल ने साेमू का चार घंटे इंटरव्यू लिया। प्लेसमेंट की तैयारी के समय वे सिर्फ चार घंटे साेते व 15 से 16 घंटे इंटरव्यू की तैयारी में जुटे रहते थे। इंग्लिश की प्रैक्टिस के लिए 100 से अधिक माॅक इंटरव्यू दिए। दाेस्ताें व परिवार ने पूरा सपाेर्ट किया।

सोमू प्रजापति की मां एडवोकेट मधु वर्मा व पिता असिस्टेंट कमाडेंट सुरेश प्रजापति
सोमू प्रजापति मां, पिता, बहन व दादी के साथ.

सोमू की सफलता पर कुम्हार समाज में हर्ष का माहौल है। कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली के पदाधिकारी, पार्षद गंगाराम प्रजापति, व्याख्याता जगराम कुम्हार, कोटपूतली प्रेष क्लब के महासचिव पत्रकार विकास वर्मा सहित समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने सोमू प्रजापति के परिवार को शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं और कहा है कि सोमू प्रजापति ने ना केवल कुम्हार समाज का नाम रोशन किया है,, बल्कि देश सेवा को चुनकर समाज को गौरवान्वित भी किया है। कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कहा है कि सोमू के पिता सुरेश प्रजापति देश सेवा के साथ साथ सदैव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं और अब परिवार के होनहार सोमू ने एक नई मिशाल कायम की है।