कोटपूतली सीएम सभा लाइव : कोटपूतली पहुंचे सुबे के सीएम
BREAKING
– सीएम अशोक गहलोत का हेलीकॉप्टर पहुंचा कोटपूतली
– मौसम में अचानक बदलाव, खराब मौसम के चलते यथावत है अभी सभा की स्थिति
– पाना देवी गर्ल्स कॉलेज पहुंचे सीएम अशोक गहलोत। पाना देवी में महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की मूर्ति के अवलोकन का है कार्यक्रम
– एलबीएस कॉलेज में सभा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत
– साथ में है पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया
– पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा कर रहे हैं सभा को संबोधित
– डोटासरा ने किसान आंदोलन का जिक्र कर कहा, 15 महीने तक किसान सड़क पर डटे रहे, इसके बाद मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से काले कानून वापस लेने पड़े
– राजस्थान प्रभारी सुखविंदर रंधावा मंच पर सभा को कर रहे हैं संबोधित
– सभा स्थल पर बारिश की वजह से अफरा-तफरी, मौजूद पुलिसकर्मियों ने संभाली व्यवस्था
– 400 करोड़ की 56 योजनाओं का बटन दबाकर मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
– मंच पर उद्बोधन के लिए बढ़े सीएम गहलोत
– सीएम ने कहा मुझे खुशी है कोटपूतली बहरोड मिलकर जिला बन गया
– सीएम ने कहा, आने वाले वक्त में कोटपूतली बहरोड को जिले की योजनाओं का लाभ मिलेगा
– सीएम ने कहा, जल जीवन मिशन की योजना को घर-घर पहुंचाया जाएगा
– सीएम ने कहा, हमने बिजली की 100 यूनिट फ्री कर दी है, साथ ही किसानों के कृषि कनेक्शन भी किए जा रहे हैं
– गहलोत दे रहे हैं नरेगा, चिरंजीवी व अन्य योजनाओं की जानकारी
– गहलोत ने कहा, सरकार ने जो वादे किए हैं वह वादे निभाएंगे
– सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह कुछ बाटें तो रेवड़ी नहीं हैं, जबकि हम बांटे तो वो रेवड़ी है।
– मोदी के विरोध में बोलते ही पंडाल में बैठी महिलाएं उठकर जाने लगी, व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने बिठाया
– सीएम ने खत्म किया अपना भाषण, कार्यकर्ताओं ने पहनाई सीएम को माला, किया स्वागत सम्मान
– मंच पर मौजूद हैं राजस्थान प्रभारी अमृता धवन, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेंद्र यादव व अन्य कार्यकर्ता
– राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ सभा का समापन, कोटपूतली से अब जयपुर के लिए निकलेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Note : पल-पल की अपडेट के लिए वेबसाइट के इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।
देखिए सभा की तस्वीरें ….