News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

कोटपूतली : कड़ब से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल

Screenshot 20211218 134437 VideoPlayer

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली नेशनल हाईवे पर आरटीएम होटल के समीप कड़ब से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर कोटपूतली नगर पालिका की दमकल व पुलिस मौके पर पहुंचे हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में कड़ब भरकर जयपुर की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान ट्रॉली ने आग पकड़ ली। लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में आग उठती देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई है, और कोटपूतली नगर पालिका की दमकल आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही है।