गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमRajasthan NewsKotputliकोटपूतली एलबीएस की रेंजर निशा कंवर ने ट्रैकिंग शिविर का किया प्रतिनिधित्व

कोटपूतली एलबीएस की रेंजर निशा कंवर ने ट्रैकिंग शिविर का किया प्रतिनिधित्व

News Chakra @ कोटपूतली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की रेंजर निशा तंवर ने जैसलमेर में 18 से 22 तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय ट्रेकिंग शिविर में भाग लेकर कोटपूतली का प्रतिनिधित्व कर नाम रोशन किया है।

संघ के सचिव हंसराज यादव ने बताया कि जैसलमेर मे आयोजित राज्य स्तरीय ट्रेकिंग शिविर में विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर स्थानीय ब्लॉक स्तर से चयनित निशा तंवर ने पूरे राजस्थान में कोटपूतली का प्रतिनिधित्व किया। शिविर समापन पर सहायक राज्य संघटन आयुक्त गोपाराम माली व अन्य अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments