News Chakra. आओ साथ चलें संस्था द्वारा विगत कई सालों से समाज सेवा की दिशा में अनेक सेवा प्रकल्प कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को 55 तीर्थयात्रियों का जत्था गोकुल, वृंदावन व मथुरा के लिए रवाना हुआ। डीएसपी गौतम कुमार ने बस को कस्बे के गोकुल टॉवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले तीर्थ यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

डीएसपी ने कहा की आओ साथ चलें संस्था द्वारा लोगों को तीर्थ स्थलों का करवाया जा रहा भ्रमण निश्चित रूप से अनुकरणीय प्रयास है। ऐसे कार्यों से अन्य लोगों को भी सेवा भावना की प्रेरणा मिलती है। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विष्णु मित्तल ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं है, जिसे मानव सहजता से अपने जीवन में अंगीकार कर सकता है। असल में सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक बनता है। जब हम एक-दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं तब सामाजिक समरसता बढ़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से आओ साथ चलें संस्था सेवा के अनेक कार्य कर रही हैं।

संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मित्तल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा की बुधवार को 07 वीं बस रवाना की गई। यात्रियों के लिए रहने, खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की जायेगी। तीर्थ यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए डॉ. मित्तल का आभार जताया। इस मौके पर आनंद मित्तल, विपिन शर्मा, विकास जांगल, अशोक अवाना, मुकेश सैन, मनोज शर्मा, राहुल सिंघल, सतीश योगी, बलबीर समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोटपूतली शहर की ख़बरें पढ़ें – Kotputli News
latest व अपडेट समाचारों लिए क्लिक करें – Breaking News Chakra
- कोटपूतली में सीएस सुधांश पंत से नहीं मिलने दिया तो भड़के ग्रामीण व अभिभाषक संघ, कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा ताला
- छात्रा पूजा यादव ने महाविद्यालय का किया नाम रोशन
- मौलावास गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
- मुख्य सचिव सुधांशु पंत पहुंचे कोटपूतली, जिला अधिकारियों के साथ बैठक
- बानसूर: लेकड़ी रोड पर बाइक हादसे में युवक गंभीर घायल, रोटी बैंक की एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.