Naveen Ul Haq Ban | नवीन उल हक को लगा तगड़ा झटका, ‘इस’ वजह से 20 महीनों के लिए हुए बैन
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्टार खिलाडी नवीन उल हक (Naveen Ul Haq Ban For 20 Months) को तगड़ा झटका लगा है। अफगान के तेज़ गेंदबाज नवीन उल हक पर इंटरनेशनल लीग टी20 (T20 International League) ने कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन के मामले में 20 महीनों का बैन लगाया है।
नवीन इंटरनेशनल लीग टी20 में शाहजाह वॉरियर्स के टीम में थे। जिसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया है। नवीन पहले सीज़न में इंटरनेशनल लीग टी20 खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन अब उन पर लीग ने 20 महीनों का बैन लगा दिया है। नवीन ने पहले सीज़न में शारजाह वॉरियर्स के लिए 9 मैचों में 24.36 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किया था। फ्रेंचाइज़ी ने नवीन के साथ एक साल का कॉन्ट्रेक्ट किया था, जिसे टीम ने बढ़ाना चाहा, लेकिन नवीन ने इससे इनकार कर दिया।
Naveen Ul Haq has been banned for 20 months from participation in International League T20 due to breach of contract – via CricTracker ❌
He has been picked by Peshawar Zalmi in the PSL 👀 #PSL9 #PSL2024 #NaveenUlhaq pic.twitter.com/bIlENKTyNu
— Cricket Updates (@cricketnews03) December 18, 2023
ऐसे में नवीन का माना करना उन पर ही भारी पड़ गया है। नवीन पर कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट को लेकर बैन लगाया गया है। इंटरनेशनल लीग टी20 ने नवीन और शारजाह वॉरियर्स को सुना, जिसके बाद फैसला लिया गया कि नवीन को 20 महीनों के लिए बैन किया जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद नवीन ने ODI क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि वो टूर्नामेंट के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। नवीन ने वनडे को अलविदा कहने के पीछे वजह बताते हुए कहा था कि वो सिर्फ टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं और अब सिर्फ टी20 फॉर्मेट ही खेलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
बताते चले की नवीन ने अफगानिस्तान के लिए अपने वनडे करियर में 15 एकदिवसीय मुकाबले खेले। जबकि उन्होंने टी20 में अपनी टीम के लिए 27 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 32.18 की औसत से 22 विकेट झटके। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 20.70 की औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं।
PC : enavabharat
News Chakra