

ढाका: नजमुल हसन (Nazmul Hasan) आम चुनाव में जीत के बाद खेल मंत्री बनाए जाने के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। नजमुल 2012 से बीसीबी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 7 जनवरी को हुए चुनाव में किशोरगंज-6 से जी दर्ज की थी और इसके चार दिन बाद उन्हें युवा एवं खेल मंत्री पद सौंपा गया। इसके बाद उनके वर्तमान पद से हटने की संभावना है।
नजमुल ने पत्रकारों से कहा,‘‘मैं दोनों पदों पर बने रह सकता हूं। मंत्री पद हासिल करने और बीसीबी के पद से हटने के बीच कोई संबंध नहीं है क्योंकि पहले भी कई मंत्री इस तरह की भूमिकाएं निभा रहे थे।
Bangladesh Cricket Board president Nazmul Hasan is all set to quit from his position which he has been serving since 2012.
Source: Cricbuzz#bangladeshcricket #bangladeshcricketboard #shakib #shakibalhasan #newsupdate #cricketnews #latestcricketnews #cricketupdates… pic.twitter.com/C9hWNL6zOv
— Cricket Gyan (@cricketgyann) January 13, 2024
दूसरे देशों में भी ऐसा होता है और यह कोई मुद्दा नहीं है।” उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन अच्छा होगा अगर ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसे में कहा जा सकता है कि मैं क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहा हूं। खेल मंत्री होने के कारण मैं प्रत्येक खेल को प्राथमिकता में रखना चाहता हूं।”
बीसीबी के चुनाव अक्टूबर 2025 में होने हैं और नजमुल के पद छोड़ने की स्थिति में संचालन संस्था का कोई सदस्य यह पद संभाल सकता है। (एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.