नीमराना पुलिस का अनंतराज सोसाइटी में सघन चेकिंग अभियान

Img 20250426 Wa0022235683540230698051

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। थाना पुलिस ने शनिवार सुबह अनंतराज सोसाइटी में अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सोसाइटी के सभी फ्लैटों में रह रहे लोगों की पहचान पत्र और अन्य कागजातों की जांच की।

img 20250426 wa00243939645563058863335

पुलिस ने सोसाइटी में संदिग्ध लोगों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की धर-पकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे आगे की जांच की जा रही भारी पुलिस जाप्ता के साथ थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा और एएसआई सतीश यादव की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

img 20250426 wa0022235683540230698051

पुलिस की कार्रवाई देख सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सोसाइटी में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की मौजूदगी के अंदेशे के चलते यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    Avatar photo

    Leave a Reply