
BREAKING :

– कोटपूतली के डाबला रोड पर एक बेकाबू ट्रॉले ने सड़क किनारे खड़ी कारों व बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया है,
– हादसे में तीन कार व आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त होने के समाचार हैं,
– हादसा सीएसडी कैंटीन के बाहर हुआ है, गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की समाचार नहीं है,
– मौके पर थाना पुलिस पहुंची है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है व हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है
नोट : यह प्रथम सूचना समाचार हैं। पूर्ण तथ्यों के साथ समाचार थोड़ी देर में अपडेट कर दिया जाएगा।
- बाबा श्याम का आयोजित हुआ विशाल भंडारा, विशाल जागरण रात को
- श्री श्याम मंदिर पर शुक्ल पक्ष एकादशी पर भंडारे का आयोजन
- रामनिवास गोठवाल का तहसीलदार पद पर पदोन्नति होने पर बार संघ नीमराना ने किया स्वागत
- माजरी कलां में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का जज्बा दिखा
- नीमराना नगर पालिका की लापरवाही: विजय बाग रोड पर टूटे चैंबर हादसे को दे रहे हैं निमंत्रण
Categories: