Paris Olympics 2024 | पेरिस ओलंपिक में शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक, दल की अगुवाई करेंगी मैरीकॉम

Read Time:3 Minute, 26 Second

मैरी कॉम और शरत कमल (PIC Credit: Social Media)

Loading

नई दिल्ली: अनुभवी टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन शरत कमल (Sharath Kamal) इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) खेलों में भारत के ध्वजवाहक होंगे, जबकि दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) को गुरुवार को देश के दल का प्रमुख (शेफ डी मिशन) नियुक्त किया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने यह घोषणा करते हुए बयान में कहा कि यह 41 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ‘ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते समय हमारे दल की एकता और भावना का प्रतीक है।’ छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम के साथ शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले शिवा केशवन को भारतीय दल का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है।

आईओए ने कहा,‘‘मैरीकॉम का खेलों के प्रति समर्पण और प्रेरणादायी यात्रा ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए स्वाभाविक पसंद बनाती है। केशवन के पास अपार अनुभव तथा टीम प्रबंधन के साथ काम करने का ज्ञान है।” ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग निशानेबाजी रेंज में भारतीय टीम का संचालन करेंगे। ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज मुख्य स्थल से काफी दूर है।

यह भी पढ़ें

भारत पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में अपनी सबसे बड़ी टीम भेजेगा क्योंकि देश अभी तक 19 कोटा स्थान हासिल कर चुका है। बयान में कहा गया है, ‘‘ये नियुक्तियां अनुभव, विशेषज्ञता और नेतृत्व कौशल को देखकर की गई हैं जो वैश्विक मंच पर हमारे खिलाड़ियों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगी।”

आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने इन नियुक्तियों के संबंध में कहा,‘हम पेरिस ओलंपिक खेलों में हमारे दल का नेतृत्व करने के लिए अधिकारियों की इतनी प्रतिष्ठित और क्षमतावान टीम पाकर बहुत खुश हैं। खेलों में उनकी विशेषज्ञता, समर्पण और जुनून निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।”

(एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

IPL 2024 | IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, एडम ज़म्पा हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर Previous post IPL 2024 | IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, एडम ज़म्पा हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर
Next post IPL 2024, CSK vs RCB | आज से शुरू होगा IPL का रोमांच…नए कप्तान ऋतुराज के साथ बेंगलुरु के खिलाफ धमा…