
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 05 जनवरी 2026। जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आगामी 08 जनवरी गुरुवार को शरणम पैराडाइज, कोटपूतली में प्रथम जिला अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में कोटपूतली, बहरोड़, बानसूर, पावटा, विराटनगर, नीमराना एवं नारायणपुर के अधिवक्ताओं को सम्मिलित करते हुए 51 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजन से संबंधित विभिन्न दायित्वों का कार्य विभाजन कर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिला अधिवक्ता सम्मेलन के लिए एडवोकेट मनोज भूषण को संयोजक तथा एडवोकेट अशोक सुरेलिया को सह- संयोजक नियुक्त किया गया।
- ‘Bhabiji Ghar Par Hain ‘ नेहा पेंडसे हो सकती है नई ‘अनीता भाबी’
- कवि कमल और श्वेता सिंह की नोकझोंक. kotputli kavi sammelan
आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट मनोज चौधरी ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ एवं बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक संघ बहरोड़ के अध्यक्ष दाताराम यादव करेंगे।
सम्मेलन के दौरान जिला अधिवक्ता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वर्ष 1976 एवं वर्ष 1987 से पंजीकृत वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 40 वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा जिले की सभी अभिभाषक संघों की नवनिर्वाचित कार्यकारिणियों का अभिनंदन किया जाएगा तथा पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन भी रहेगा।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ कोटपूतली की कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर अधिवक्ता बंधुओं को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया तथा नवगठित जिले के अधिवक्ताओं को संगठित कर एक मंच पर लाने का संकल्प लिया गया। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं से इस ऐतिहासिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।






