rajneeti meri aatma

राजनीति में मेरी आत्मा व मन शुद्ध, सभी जाति व वर्गो को साथ लेकर चल रहा हूं – यादव

Read Time:7 Minute, 34 Second
  • Kotputli दौरे पर रहे राज्यमंत्री यादव, विकास कार्यो के उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में रही मौजूदगी

Kotputli @ News Chakra । क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव (MLA and Minister of State Rajendra Singh Yadav) ने कहा है कि चाहे सामान्य शिक्षा हो या फिर कृषि शिक्षा, चाहे मनुष्यों का ईलाज हो या फिर पशुओं का हर कार्य को जनहित से जुड़ा मानकर वे क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। राज्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि बाईपास की तरह इस बजट सत्र में क्षेत्र को पशुओं का जिला स्तरीय अस्पताल (District level hospital of animals) राज्य सरकार देगी। राज्यमंत्री ने कहा कि वे राजनीति को सेवा मानकर कार्य कर रहे है। उनकी आत्मा व मन शुद्ध है, विकास कार्यो में सभी जाति, वर्गो के लोगों को साथ लेकर चल रहे है। राज्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को भी आपसी वैर, विरोध से ऊपर उठकर भाईचारे के साथ विकास कार्यो में सहयोग देने की अपील की। स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव शनिवार को कोटपूतली के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान राज्यमंत्री यादव ने विभिन्न गाँवों में विकास कार्यो का लोर्कापण कर शिलान्यास व उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

rajneeti meri aatma

भामाशाहों की ‘सेवा’ को जनता को सोंपा

उन्होंने ग्राम बखराना (Bakhrana) के राजकीय माध्यमिक विधालय में भामाशाह भगवान सहाय द्वारा बनवाये गये कमरा मय बरामदा का लोर्कापण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का भी द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रतिभावान विधार्थियों को सम्मानित कर पढ़- लिखकर अपने परिवार, क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया। इसी प्रकार ग्राम बनार (Banar) के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह बुधराम, बाबूलाल, विनोद, संदीप, रिंकेश द्वारा बनवाये गये कमरे का भी लोर्कापण किया। वहीं भामाशाहों द्वारा ग्रामीणों के लिए उपलब्ध करवाई गई एम्बुलेंस गाड़ी को भी ग्राम पंचायत को भेंट किया। राज्यमंत्री ने कहा कि भामाशाहों का सहयोग समाज के उत्थान, विकास व एकजुटता के लिए प्रशंसनीय है। उन्होंने बनार के अगड़म बाबा मंदिर में बनाये गये नवनिर्मित मुख्य द्वार का भी लोर्कापण करते हुए आर्शीवाद ग्रहण किया। इस दौरान सरपंच हनुमान यादव समेत अन्य मौजुद रहें।

ग्राम द्वारिकपुरा व चांदोली भी पहुंचे

rajneeti meri aatma

ग्राम द्वारिकपुरा में कृषि उपज मंडी द्वारा बनाई गई एक किमी लम्बी सडक का भी राज्यमंत्री के द्वारा लोर्कापण किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बीते दो वर्षो के दौरान कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यो की जानकारी दी।

आजादी के 7 दशक बाद भी गांव ‘प्यासा’

उन्होंने ग्राम चांदोली की ढ़ाणी बन्यातेली में स्व. श्री मन्नाराम व श्रीमती शांति देवी सोलंकी की मूर्ति अनावरण समारोह में भी भाग लिया। साथ ही युवाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, युवा नेता विराट यादव, विक्रम लीडर, एनएसयुआई मीडिया प्रवक्ता पवन गुर्जर, सतीश छावड़ी, राकेश छावड़ी, मंडी सचिव प्रीति शर्मा, पीसीसी मेम्बर जगदीश मीणा, टोरडा सरपंच महंत प्रेमनाथ, एड. समर यादव, अशोक राज पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मंजू रावत समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें।

बनेठी में ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम व कार्यालय का उद्घाटन

यादव ने ग्राम पंचायत बनेठी (Banathi) की ग्राम सेवा सहकारी समिति में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बनाये गये नवनिर्मित गोदाम व कार्यालय का भी उद्घाटन किया। वहीं किसानों के लिए उपलब्ध करवाये गये कृषि यंत्रों का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सहकारिता निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, व्यवस्थापक सम्पतराम स्वामी, महेन्द्र फामड़ा, राजेन्द्र चावड़ा, कैलाश यादव, अशोक यादव समेत अन्य मौजुद रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर, सरपंच प्रतिनिधि देवीसिंह, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह व गजराज सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।

रविवार को विभिन्न विकास कार्यो का करेगें उद्घाटन- राज्यमंत्री यादव

रविवार को राजकीय बीडीएम अस्पताल में विधायक कोष से बनने वाले आउटडोर बरामदे के निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम खेडकी मुक्कड़ व खेड़ा निहालपुरा में पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेगें। राज्यमंत्री गोरधनपुरा में 3 करोड़ 58 लाख रूपयों की पेयजल योजना का भी शिलान्यास करेगें। इसके अलावा डाबला रोड़ पर गुरूदास सोशियल एण्ड मेडीकेयर रिलीफ ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी भाग लेगें। @ Vikas Verma, Seetaram Gupta.

Loading

आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग- कल्ला Previous post आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग- कल्ला
Behror: भाजपा नेता मोहित यादव पर हमला, अस्पताल में भर्ती Next post Behror: भाजपा नेता मोहित यादव पर हमला, अस्पताल में भर्ती