विकास की मौत के मामले में बनाई संघर्ष समिति

विकास की मौत

News Chakra @ kotputli. शहर के बड़ाबास विकास की मौत के मामले में जांच के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है। इस मामले में पिछले कई दिनों से खुलासे की मांग की जा रही है, लेकिन 40 दिन बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर अब संघर्ष समिति का गठन किया गया है।

विकास की मौत मामले में 12 दिसंबर को सर्वसमाज के लोगों ने थाने का घेराव कर सीएम के नाम एसडीएम ऋषभ मंडल को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की थी। मामले में आन्दोलन की आगामी रूपरेखा तय करने के लिए एक बैठक नगर परिषद् पार्क में आयोजित हुई। जिसमें संघर्ष समिति का गठन किया गया।

Rakul Preet : दिलकश तस्वीरों ने मोहा फैंस का मन

संघर्ष समिति में राजस्थान कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा संयोजक, समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास सह संयोजक, पूर्व आरएएस बनवारीलाल बासनीवाल अध्यक्ष, मामचंद ठेकेदार, नरेश कुमावत व धर्मपाल प्रजापत उपाध्यक्ष, जगराम प्रजापत सचिव, सुनील प्रजापत व रामकरण प्रजापत सह सचिव, दयाराम कुमावत व राजेश प्रजापति मीडिया प्रभारी एवं चंदाराम प्रजापत कोषाध्यक्ष चुने गए।

सदस्यों में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना, भाजपा नेता मुकेश गोयल व शंकरलाल कसाना, पूरणमल भरगड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र रहीसा, जनता दल नेता रामनिवास यादव, पूर्व सरपंच जयराम गुर्जर, पार्षद प्रमोद सैनी, विजय आर्य, ताराचंद आर्य, करणसिंह आर्य, मुकेश कसाना, रमन सैनी, अमित सैनी, विक्रम सैनी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी आदि को शामिल किया गया है।

समिति पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि ‘ अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो सर्व समाज उग्र आंदोलन शुरू करेगा।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.