बस यात्रा को श्याम ध्वज दिखा कर किया रवाना
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ‘हारे का सहारा श्याम हमारा ग्रुप’ की ओर से कोटपूतली से सांवरिया सेठ मंदिर व चित्तौड़गढ़ के लिए रविवार को बस यात्रा रवाना की गई। इस बस यात्रा को मुकेश सिंह शेखावत टसकोला द्वारा श्याम ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर पूजा कंवर ने बताया कि बस में 48 यात्री जा रहे हैं, जो सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन करेंगे व चित्तौड़गढ़ भ्रमण करेंगे।
इस दौरान जम्मन सिंह शेखावत, राम सिंह टेलर, सुभाष टेलर, रोहतास सैनी, विजय सैनी, जितेंद्र चौहान, महेंद्र सैनी व लक्ष्मी नारायण गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comment