न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के पीथावाली में स्थित यूको बैंक शाखा में सोमवार को चिकित्सा कैंप का आयोजन कर 83वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ के एम गुप्ता ने स्टाफ व ग्राहकों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां व परामर्श दिया।

image editor output image 1240236637 1736221339964636373950302554849

शाखा मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती प्रियंका जैन ने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए डिजिटल बैंकिंग योजना से अवगत कराया। इससे पहले बैंक परिसर में डॉक्टर के एम गुप्ता, हैल्दी ग्रेन फूड संस्थापक श्रीमती संतोष देवी व शाखा मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार की मौजूदगी में बैंक स्टाफ ने केक काटकर खुशियां मनाई व एक दूसरे को बधाइयां दी।

image editor output image 1825415701 17362215625117497696505192590505

इस अवसर पर प्रबंधक सुरेंद्र सिंह यादव, अरिहंत पाटनी, सहायक प्रबंधक ओमप्रकाश मीणा, सीताराम गुर्जर व दीपक मीणा, जगराम कुमार सहित अनक बैंक उपभोक्ता भी उपस्थित रहे।

image editor output image1878868337 17362215289531300114797457941929
img 20250106 wa01318326540648818923103