img 20250724 wa01565648948379432581823

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना स्थित पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तत्वावधान में संचालित 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज (मुलायम खिलौने) प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए कौशल विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

img 20250724 wa01584162161134796683388


समारोह में केंद्र निदेशक रंजीत कुमार यादव, आरसेटी निदेशक जे.पी. मीणा और राजीविका बीपीएम प्रिंस सक्सेना ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार का मजबूत जरिया बनेगा। प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम मूल्यांकन प्रशिक्षित असेसर शशि कुमार यादव एवं किरण द्वारा किया गया।

img 20250724 wa0160417197649477441686

मूल्यांकन के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर राजस्थान सरकार की “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए।

img 20250724 wa01565648948379432581823

पर्यावरण संरक्षण के इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए पौधारोपण का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कोटपूतली-बहरोड़ एवं कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना के संयुक्त प्रयास से किया गया। कार्यक्रम में आरसेटी के वरिष्ठ फैकल्टी जे.पी. सिंगल, कंप्यूटर प्रशिक्षक अमन कुमार और दीपक शर्मा ने भी सहभागिता की। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी मजबूती से सामने लाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *