न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना स्थित पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तत्वावधान में संचालित 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज (मुलायम खिलौने) प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए कौशल विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

समारोह में केंद्र निदेशक रंजीत कुमार यादव, आरसेटी निदेशक जे.पी. मीणा और राजीविका बीपीएम प्रिंस सक्सेना ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार का मजबूत जरिया बनेगा। प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम मूल्यांकन प्रशिक्षित असेसर शशि कुमार यादव एवं किरण द्वारा किया गया।

मूल्यांकन के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर राजस्थान सरकार की “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए।

पर्यावरण संरक्षण के इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए पौधारोपण का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कोटपूतली-बहरोड़ एवं कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना के संयुक्त प्रयास से किया गया। कार्यक्रम में आरसेटी के वरिष्ठ फैकल्टी जे.पी. सिंगल, कंप्यूटर प्रशिक्षक अमन कुमार और दीपक शर्मा ने भी सहभागिता की। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी मजबूती से सामने लाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।