पहेली बनी विकास की मौत : पुलिस ने जांच में निष्पक्षता नहीं दिखाई तो सड़क पर उतरेगा कुम्हार समाज
25 दिन बाद भी परिजनों के सवालों पर पुलिस मौन ! परिजनों का आऱोप, हत्या को दुर्घटना दिखाना चाहती है पुलिस, घटना के विरोध में कुम्हार समाज लामबंद
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ( पहेली बनी विकास की मौत ) देवउठनी ग्यारस को शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकले विकास प्रजापत की मौत की गुत्थी पुलिस 25 दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है। मृतक के परिवार जन लगातार पुलिस पर मिलीभगत व जांच को भटकाने के आरोप लगा रहे हैं। आज मृतक विकास के परिजनों ने कुम्हार समाज के समक्ष न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई। शहर के राजा दक्ष छात्रावास में हुई कुम्हार समाज की बैठक में पुलिस द्वारा जांच में लापरवाही बरतने पर आक्रोश जताया गया व न्याय के लिए उग्र आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई गई।
राजा दक्ष छात्रावास समिति के अध्यक्ष ठेकेदार मामचंद प्रजापति ने बताया कि ‘ परिवार जनों के पास मृतक विकास की हत्या के सबूत हैं, जिन्हें पुलिस अपनी जांच में नकार रही है। अगर पुलिस ने अपनी जांच में निष्पक्षता नहीं दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा।
कोटपूतली में युवक की संदिग्ध मौत मामले ने पकडा तूल, परिजनों सहित थाने पर सैकड़ों लोगों का हुजूम
वहीं पूर्व आरएएस बनवारीलाल ने बताया कि ‘ वे मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र यादव के पास भी जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस विकास प्रजापत की हत्या को दुर्घटना का रूप देने पर तुली हुई है। अगर मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज शासन प्रशासन के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूर होगा। पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश प्रजापत ने बताया कि मृतक विकास की मौत पुलिस पिलर गिरने से होना मान रही है, जबकि सबूत उसकी हत्या की गवाही दे रहे हैं। दूसरी और पुलिस ने अभी तक मृतक विकास का मोबाइल व अंडर गारमेंट भी बरामद नहीं किए हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार का पुलिस पर लगाया गया आरोप सही प्रतीत हो रहा है। अगर पुलिस ने मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की तो समाज चुप नहीं बैठेगा। कुम्हार समाज सर्व समाज को साथ लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा।
रविवार को राजा दक्ष छात्रावास में हुई बैठक में समाज के पंच पटेलों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जिसमें ताराचंद वर्मा, सचिव कमलेश, धर्मपाल प्रजापत, हेमराज प्रजापत भोनावास, दयाराम प्रजापत, चंदाराम कुम्हार, करण सिंह बानसूर, रामकरण बुटेरी, हरिराम प्रजापत, रामोतार पुतली, राजेश कुमार प्रजापति, रतिराम, कैलाश प्रजापत, रामकरण , रोहिताश बनेठी, गोवर्धन पावटा, मुकेश कुमावत पाथरेडी, लेखराज कुमावत, दयाशंकर प्रजापति, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर एमपी कुमावत, यादराम प्रजापति, चंदगीराम बड़ाबास, रिटायर्ड व्याख्याता जगराम प्रजापत, आइटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश चंद प्रजापत, सुनील, हीरालाल, अमर सिंह, महेश प्रजापति सहित समाज के अनेक लोगों ने पीड़ित परिवार को अपना समर्थन देते हुए अपने विचार रखे। बैठक में मृतक विकास की चारों बहने सहित पूरा परिवार मौजूद रहा।
दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है…
पहेली बनी विकास की मौत : सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मांगा सर्व समाज का सहयोग
मृतक विकास की बड़ी बहन सीमा प्रजापत ने 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सर्व समाज से न्याय दिलाने की अपील की थी। वीडियो में मृतक की बहन ने बताया था कि वे अत्यंत गरीब परिवार से है। मृतक विकास चार बहनों का इकलौता भाई था। वीडियो में सीमा ने फोटोग्राफ्स के जरिए मृतक विकास के शरीर पर चोट के निशान व अन्य सबूतों का हवाला देते हुए पुलिस पर लापरवाही व जांच भटकाने का आरोप लगाया है।
सीमा का कहना है कि माता-पिता मजदूरी करते हैं, शासन प्रशासन से लड़ने की हिम्मत नहीं है। पुलिस जानबूझकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने पर तुली हुई है। वीडियो में सीमा ने हाथ जोड़कर सर्व समाज से सहयोग की अपील की है।
- BIG BREAKING : मां के आंचल से छिटककर बीडीएम अस्पताल के ‘पालने’ में आई ‘नन्ही परी’
- जिला कोटपूतली बहरोड़: घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र की परमार थर्मोकोल कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
- व्याख्यान : कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न व आर्थिक स्वावलंबन पर हुई चर्चा
- महिला सशक्तिकरण : महाविद्यालय में सैल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- बीडीएम अस्पताल क्वाटर्स में चोरों की सेंधमारी, ज्वैलरी व नकदी पर किया हाथ साफ़
हमें Google News पर Follow करें Rajasthani Dupatta खरीदें…