9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के108 रन हो गया है. डेविड वॉर्नर 31 गेंदों में 55 और ट्रेविस हेड 25 गेंदों में 50 पर खेल रहे हैं.
नई दिल्ली: आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड (Australia Vs Newzealand) से हो रहा है। वहीँ आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। यह मैच आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ है।
आज पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 67 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं।
आज दोनों टीमों में एक-एक बदलाववहीँ न्यूजीलैंड में एक बदलाव हुआ है। आज मार्क चापमन काल्फ इंजरी की वजह से बहार हुए हैं। वहीँ उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। कैमरन ग्रीन की जगह ट्रैविस हेड को मौका दिया गया है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.