कोटपूतली : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ, विशाल कलश यात्रा निकाली

Bhagat Khataha

कोटपूतली : लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर में हुआ शुभारम्भ

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर में खेड़ापति बालाजी सामोद के महंत प्रेमदास, सत्ताईसा मंडल के अध्यक्ष व ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित तुलसीदास आश्रम के महंत मानदास , नागाजी मंदिर कोटपूतली के महंत मक्खनदास महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारम्भ किया गया।

कोटपूतली

भागवत कथा का प्रवचन श्री अवध बिहारी कुंज, अयोध्या धाम के महंत गणेशदास शास्त्री द्वारा किया जायेगा। मंदिर महंत रामबच्चनदास महाराज ने बताया कि 24 से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक भागवत कथा का प्रवचन किया जायेगा।

वहीं शुक्रवार 29 जुलाई को पाटोत्सव एवं 31 जुलाई को संत सम्मेलन व विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। भागवत कथा को लेकर महिलाओं द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गो से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान गुरूदास महाराज व नागाजी मंदिर के सीताराम दास महाराज समेत बड़ी संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA