
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ग्राम पाथरेड़ी निवासी सीआईएसएफ जवान ओमप्रकाश बावरिया (35) का सोमवार रात्रि राजधानी नई दिल्ली में ड्यूटी के दौरान एक ट्रक की टक्कर से घायल होने के उपरांत निधन हो गया।

मृतक जवान का मंगलवार शाम पैतृक ग्राम पाथरेड़ी में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरूण्ड थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान के शव को सड़क मार्ग से कोटपूतली लाया जा रहा है।
Categories: