न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नीमराणा औधोगिक क्षेत्र में जापानी कंपनी डाईकन के गोदाम में आग लगी है। मौके पर नीमराणा , बहरोड़, भिवाड़ी व कोटपूतली की दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी है।
जापानी कंपनी डाईकन AC बनाती है। पूरा गोदाम धु- धु कर जल रहा है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर है। आग लगने के कारणों का अभी खुलाशा नहीं हो पाया है।