न्यूज़ चक्र। देश भर में व्याप्त महँगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को जयपुर में आयोजित की जा रही महँगाई हटाओ रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार जोश व उत्साह का माहौल है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने बताया कि रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत आला नेता सम्बोधित करेगें।
रैली की तैयारियों के क्रम में कोटपूतली में जगह- जगह होर्डिंंग, बैनर व पोस्टर लगाये गये है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को राजमार्ग स्थित पटेल ऑयल कम्पनी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।