प्रजापति छात्रावास में मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित, श्री जनार्दन दास महाराज का रहा सानिध्य

प्रजापति छात्रावास में मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित, श्री जनार्दन दास महाराज का रहा सानिध्य

Read Time:2 Minute, 21 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के सुंदरपुरा रोड स्थित प्रजापति छात्रावास परिसर में मां सरस्वती मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित महाराज श्री श्री 1008 श्री जनार्दन दास, मंदिर श्री पुरुषोत्तम दास जी, नारायणपुर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा कि छात्रावास परिसर में मां सरस्वती की प्रतिष्ठा से छात्रों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी और मां के ध्यान व आशीर्वाद से मन एकाग्रचित होगा। इस अवसर पर प्रजापति समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत सम्मान किया गया।

प्रजापति छात्रावास में मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित, श्री जनार्दन दास महाराज का रहा सानिध्य

समारोह में उपस्थित समिति के संरक्षक आरएएस (रि.) बनवारी लाल बासनीवाल, समिति के पूर्व सचिव व नगरपालिका के मनोनीत पार्षद गंगाराम प्रजापति, दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकरण कुमावत, कोषाध्यक्ष नरेश कुमावत, समाजसेवी इंद्राज कुमावत, गोकुल प्रजापत, महेश प्रजापत, दयाशंकर प्रजापत, टिंकू प्रजापत पाथरेडी, सुनील बासनीवाल नारेहडा, सुंदर लाल प्रजापत, रामअवतार प्रजापति पूतली, कवि रोहिताश प्रजापत बानसूर सहित समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने महाराज श्री का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रजापति छात्रावास में मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित, श्री जनार्दन दास महाराज का रहा सानिध्य
प्रजापति छात्रावास में मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित, श्री जनार्दन दास महाराज का रहा सानिध्य

कार्यक्रम का मंच संचालन सुभाष कुमावत व कमलेश प्रजापत ने किया। अध्यक्षता मामचंद ठेकेदार ने की।
इस अवसर पर धर्मपाल प्रजापत, चंदगी प्रजापत, कैलाश प्रजापत, पत्रकार धर्मवीर कुमावत, राजेश प्रजापत, रतिराम कुमावत सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रजापति छात्रावास में मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित, श्री जनार्दन दास महाराज का रहा सानिध्य

Loading

पुष्प वर्षा के बीच बैंड बाजे के साथ निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा Previous post पुष्प वर्षा के बीच बैंड बाजे के साथ निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा
अस्पताल ने जिसे कफन लपेटकर मृत्यु का सर्टिफिकेट दिया, बकौल परिजन 'वह 3 घंटे जिंदा रही' Next post अस्पताल ने जिसे कफन लपेटकर मृत्यु का सर्टिफिकेट दिया, बकौल परिजन ‘वह 3 घंटे जिंदा रही’