
न्यूज़ चक्र। नारेहडा जलदाय विभाग में कार्यरत डेली वेजेज के कर्मचारियों ने मानदेय नहीं मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि संतु सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया नारेहडा जलदाय विभाग में कार्यरत डेली वेजेज के कर्मचारियों को पिछले 1 वर्ष से वेतन नहीं मिला है, अधिकारियों को बार बार सूचित करने पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।
ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियो ने वेतन नहीं मिलने पर पानी की सप्लाई नहीं करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपने में नरेन्द्र, अशोक उपस्थित रहे।
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान
- कोटपूतली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
- रालसा द्वारा संचालित मोबाईल वैन को किया रवाना, दूरस्थ ग्रामीणों ईलाकों में विधिक जानकारियां पहुंचाने का करेगी कार्य



