न्यूज़ चक्र। राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद व लोकसभा चुनावों से पहले तबादलों का दौर लगातार जारी है. नवगठित जिले कोटपूतली- बहरोड़ में भी जिला कलेक्टर व नगरपरिषद आयुक्त को जहां पूर्व में बदला जा चुका है वहीं जिला एसपी एक सप्ताह में दो बार बदल दिए गए हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान कार्मिक विभाग ने 16 फरवरी को 65 आईपीएस के ट्रांसफर किये थे. इस दौरान कोटपूतली -बहरोड़ जिला एसपी रंजीता शर्मा का कोटपूतली- बहरोड़ से दौसा तबादला कर दिया था. वहीं सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी को कोटपूतली- बहरोड़ की कमान सौंपी गई थी. आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रयी ने बतौर कोटपूतली- बहरोड़ एसपी बुधवार को ही कार्यभार संभाला था. लेकिन 22 फरवरी की देर रात किये गए 24 आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में कोटपूतली- बहरोड़ एसपी का चेहरा फिर बदल दिया गया है.
आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रयी को अब जिला भिवाड़ी सौंपा गया है. जिला खैरथल- तिजारा का कार्यभार (अतिरिक्त) भी मैत्रयी के पास ही होगा तो वहीं कोटपूतली- बहरोड़ की कमान अब सिरोही एसपी वन्दिता राणा को सौंपी गई है. आपको बता दें की आईपीएस वन्दिता राणा को भी 22 फरवरी को ही दौसा से सिरोही ट्रांसफर किया गया था.
दबंग कार्रवाई के लिए जानी जाती है आईपीएस वन्दिता राणा
मुलत : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली आईपीएस वन्दिता राणा का बतौर एसपी दौसा में शानदार कार्यकाल रहा है. एसपी वन्दिता राणा राजस्थान कैडर में 2017 बैच की आईपीएस हैं व दौसा जिले की 34 वीं व पहली महिला एसपी रही हैं और अब जिला कोटपूतली- बहरोड़ की तीसरी महिला एसपी होंगी।
Leave a Reply