
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। अलवर से कोटपूतली लौट रहे एक स्वर्णकार व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। वारदात सोमवार देर रात चतुर्भुज पुलिस चौकी के पास हुई, जब दो बाईक सवार बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी रुकवाकर उस पर हमला कर दिया। हथियार की नोक पर उन्होंने व्यापारी से जेवरात से भरा बैग और 2 लाख 32 हजार रुपए की नकदी लूट ली।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित स्वर्णकार व्यापारी अलवर से कोटपूतली की ओर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका। जैसे ही व्यापारी गाड़ी से उतरा, बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट कर जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोटपूतली और बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।