न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 01 अप्रैल। स्थानीय जय जगन्नाथ हॉस्पिटल में सोमवार देर रात 12 बजे A पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। इस आपातकालीन स्थिति में समाजसेवी सुनील मीणा विक्रम पाथरेड़ी ने तत्परता दिखाते हुए जीवन दाता ब्लड बैंक पहुंचकर स्वेच्छिक रक्तदान किया।

रक्तदान के इस पुनीत कार्य में राष्ट्रीय गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजेश रावत, बाबू यादव, लोकेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदाता सुनील मीणा ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने समाज के युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक रक्तदान करें और जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को नियमित रक्तदान करने की प्रेरणा दी। जय जगन्नाथ हॉस्पिटल प्रशासन ने भी रक्तदाता एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।