
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। गोनेड़ा गांव स्थित ईलिट ग्लोबल स्कूल में शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भगवान गणेश एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। वरिष्ठ अध्यापक सत्यवान ने बताया कि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के छोटे बच्चों ने हनुमान भजनों और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि राधा पटेल उपस्थित रहीं। उनके साथ शिक्षाविद उमेश बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, स्वामी आदित्यानंद, समाजसेवी रतन लाल शर्मा, शिक्षाविद् धूडाराम और जगराम प्रजापति सहित कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय परिवार की ओर से बाला मैडम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ की सराहना की गई।