न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। थाना पुलिस ने शनिवार सुबह अनंतराज सोसाइटी में अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सोसाइटी के सभी फ्लैटों में रह रहे लोगों की पहचान पत्र और अन्य कागजातों की जांच की।

पुलिस ने सोसाइटी में संदिग्ध लोगों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की धर-पकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे आगे की जांच की जा रही भारी पुलिस जाप्ता के साथ थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा और एएसआई सतीश यादव की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई देख सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सोसाइटी में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की मौजूदगी के अंदेशे के चलते यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।