पहलगाम हमले के बाद राजस्थान सरकार की सुरक्षा समीक्षा, रेंज प्रभारी कर रहे जिलों का दौरा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान पुलिस की एडीजी (हाउसिंग) बिनीता ठाकुर ने शनिवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का दौरा किया। इस दौरान जिला एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

एडीजी ठाकुर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जिले की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

एसपी राजन दुष्यंत ने बैठक में बताया कि जिले में फिलहाल कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निवासरत नहीं है। इस मौके पर एएसपी वैभव शर्मा, डीएसपी राजेंद्र बुरडक और एसएचओ राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।