
कोटपूतली, 01 दिसम्बर 2025. जिला एवं सैशन न्यायाधीश शिवानी सिंह द्वारा सोमवार को रालसा द्वारा संचालित मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डिम्पल जंडैल ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा राज्य में मोबाईल वैन का संचालन किया जा रहा हैं। जिसके द्वारा दूरस्थ ग्रामीणों ईलाकों में विभिन्न विधिक जानकारियां आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है।

नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार जैसे आपदा पीड़ितों को कानूनी योजना, श्रमिकों को कानूनी सेवाओं से संबंधित योजना, बाल मैत्रीपूर्ण योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना 2011, निःशुल्क विधिक सहायता योजना आदि के विषय पर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आगामी 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें आपसी समझाईश से प्रकरण का निस्तारण करते हेतु आमजन को प्रेरित करने का प्रयास किया जायेगा।
मोबाईल वैन का संचालन कोटपूतली मुख्यालय होते हुये आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे ग्राम सरूण्ड, नारेहड़ा आदि में किया गया। जिसमें अधिकारी मित्र सूरजन द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान एडीजे प्रथम डॉ. राजेश कुमार, एडीजे तृतीय डॉ. अंजूम खान, एडीजे चतुर्थ डॉ. सुरेश कुमार, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. उदयसिंह तंवर, सचिव एड. हेमन्त शर्मा समेत न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी व अधिवक्तागण मौजूद रहें।



