News Chakra

Screenshot 20221105 135703 Gallery

कोटपूतली: बीती रात दोस्तों के साथ गया था युवक, परिजनों ने थाने में करवाया हत्या का नामजद मामला दर्ज

Kotputli: suspicious death of young man
मोर्चरी के बाहर पुलिस व परिजन

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बीती रात घर से दोस्तों के साथ एक शादी में जाने की बात कह कर निकले युवक की संदिग्ध मृत्यु हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और युवक के दोस्तों पर हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। कोटपूतली थाना पुलिस ने मृतक 20 वर्षीय युवक के शव को बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर मोर्चरी के बाहर बैठे हुए हैं।

Screenshot 20221105 135618 Gallery
अस्पताल में विलाप करता मृतक का पिता, बताया 5 बहनों का एकलौता भाई था विकास

परिजनों के बताए अनुसार बीती शाम करीब 7 – 8 बजे 20 वर्षीय, विकास उर्फ अकबर पड़ोस में किसी कार्यक्रम में अपने दोस्त नवरत्न सोनी व राहुल सोनी के साथ गया था। परिजनों को सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि लड़के की मृत्यु हो गई है और उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि मृतक विकास के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ मोर्चरी के बाहर ही बैठे हुए हैं।

मौके पर कोटपूतली थाना पुलिस मौजूद है और घटना की जानकारी जुटा रही है। सब इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि परिजनों से रिपोर्ट लेकर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है व सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पांच बहनों के इकलौता भाई था मृतक

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक विकास पांच बहनों का इकलौता भाई था व माता- पिता केशवाना एक फैक्ट्री में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। युवक की संदिग्ध मृत्यु परिवार के गले नहीं उतर रही है। मृतक के पिता प्रकाश चंद प्रजापत ने बताया कि ‘ मृतक विकास के शरीर पर चोट के निशान हैं, उसके साथ कुछ अनहोनी तो हुई है। परिवार का सहारा छिन गया है, पुलिस निष्पक्षता से जांच व छानबीन करे तो न्याय मिले।

    Categories:
    NEWS CHAKRA