न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा सोमवार को निजी दौरे पर कोटपूतली पहुंची। जिला प्रमुख ने ग्राम नारेहड़ा सरपंच रंजू कँवर के निवास पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

नारेहड़ा सरपंच के निवास पर पहुंचने पर सरपंच रंजू कवर सहित ग्रामीणों ने जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा का माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत- सम्मान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला प्रमुख से गांव के विकास पर चर्चा करते हुए गांव को ढाणियों से जोड़ने वाले रोड, चिकित्सा व बालिका शिक्षा को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर पूर्व सरपंच संतु सिंह तंवर, पूर्व सरपंच जसवंत मांठ, समाजसेवी रतन लाल शर्मा, पूर्व पार्षद धूडसिंह शेखावत, भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, निजी शिक्षण संस्थान के तहसील अध्यक्ष रतन लाल सैनी, गणपत सैनी, वार्ड पंच संजय जोशी, पवन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश गुर्जर, एलडीसी सुरेश कुमार, पंचायत सहायक ओम प्रकाश गुर्जर, अशोक सिंह, मामराज सिंह, राजेंद्र सिंह, सेडूराम ठेकेदार, दीपेंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
- विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत
- नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया
- नीमराना में NSUI उपाध्यक्ष राहुल झांसला का भव्य स्वागत
- दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
- फौलादपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कैंप का सफल आयोजन
हमें Google News पर Follow करें