बानसूर के हरसोरा के निकट हुआ हादसा, स्कूटी सवार 2 महिलाओं को बोलेरो ने मारी टक्कर
गुरुवार को नई सड़क बस स्टैंड के समीप सड़क हादसे में चार भाइयों की गई थी जान
न्यूज़ चक्र, बानसूर। कोटपूतली के निकटवर्ती बानसूर में जहां गुरुवार रात्रि नई सड़क बस स्टैंड के समीप हुए सड़क हादसे में चार भाइयों की मौत हो गई थी, वहीं शुक्रवार को बानसूर के हरसोरा के निकट हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरसोरा के मल्लूवास कट के पास बोलेरो कार व स्कूटी में टक्कर हुई, जिसमें स्कूटी सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार ममता देवी प्रजापत व सरती प्रजापत की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला अपने गांव मललूवास जा रही थी। थाना पुलिस ने महिलाओं के शव को बानसूर मोर्चरी में रखवाया है व घटना की जानकारी जुटा रही है।
कोटपूतली नगर परिषद का हुआ विस्तार, देखिए कौनसे गावों की बदलेगी तस्वीर
आपको बता दें कि एक दिन पूर्व ही यानी गुरुवार देर शाम बानसूर में नई सड़क बस स्टैंड के समीप एक जीप व बाइक की आपसी टक्कर में 4 भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं आज फिर हुए सड़क हादसे से पूरा कस्बा स्तब्ध है।
- सिलारपुर में भोलें बाबा का प्रथम विशाल देशी घी का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 अगस्त को
- नीमराना बार संघ ने तहसीलदार विक्रम सिंह का किया स्वागत, अतिरिक्त प्रभार भी संभाला
- आकाशवाणी केंद्र कोटपूतली में ब्रह्मकुमारीज ने बांधी राखी, कराया राजयोग अभ्यास
- रक्षाबंधन पर भी जारी रहा एफआरटी कार्मिकों का कार्य बहिष्कार, बिजली व्यवस्था प्रभावित
- रिवाला धाम मलपुरा में श्रावणी उपाकर्म पर्व पर उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार संपन्न