कलेक्ट्रेट के सामने पुलिया से टकराया कंटेनर से भरा ट्रेलर, सड़क पर मच गई अफरा तफरी

कलेक्ट्रेट के सामने पुलिया से टकराया कंटेनर से भरा ट्रेलर, सड़क पर मच गई अफरा तफरी

Read Time:2 Minute, 3 Second

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली शहर की सर्विस लाइनों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर स्थानीय प्रशासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट दफ्तर के सामने एक ओवरलोडेड कंटेनर से भरा ट्रेलर पुलिया से टकरा गया, जिसके बाद कंटेनर सड़क पर बिखर गए। सर्विस लाइन पर जाम लग गया और लोग दहशत में आ गए। गनिमत रही कि सुबह का वक्त होने के चलते सर्विस लाइन पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी और बड़ा हादसा टल गया।

कलेक्ट्रेट के सामने पुलिया से टकराया कंटेनर से भरा ट्रेलर, सड़क पर मच गई अफरा तफरी

गौरतलब है कि कोटपूतली में हाईवे पर बारिश और पुलिया निर्माण के चलते यातायात बाधित रहता है। ऐसे में कई वाहन सर्विस रोड से गुजरते है। कंटेनर रखा एक ट्रेलर सर्विस रोड से गुजर रहा था। पुलिया के पास पहुंचने पर पुलिया की दीवार से टकराकर कंटेनर सड़क पर गिर गया। इसके बाद यहां जाम की स्थिति बन गई।

कलेक्ट्रेट के सामने पुलिया से टकराया कंटेनर से भरा ट्रेलर, सड़क पर मच गई अफरा तफरी

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी रात्रि को यहां एक ओवरलोड डंपर पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था। ‌ लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद स्थानीय प्रशासन सर्विस लाइन पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रोक पा रहा है। जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा यहां रैली, ज्ञापन, धरने देकर कई बार सर्विस लाइन पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग की जा चुकी है, बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। प्रशासनिक अनदेखी व लापरवाही के चलते यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Loading

Leave a Reply

कोटपूतली के वीर सैनिक ने अस्पताल में ली अंतिम सांस, गुरुवार सुबह पहुंचेगी पार्थिव देह Previous post कोटपूतली के वीर सैनिक ने अस्पताल में ली अंतिम सांस, गुरुवार सुबह पहुंचेगी पार्थिव देह
कोटपूतली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद Next post कोटपूतली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद