सर्दियों में ब्यूटी टिप्स : रसोई में छिपा है सुंदरता का ख़जाना !
सर्दियों में गोरा होने के उपाय…
News Chakra. Kotputli news. सर्दियों में चेहरे की खूबसूरती बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। … और वैसे भी इस समय शादी का सीजन है ऐसे में चेहरे की खूबसूरती बनाए रखना और भी जरूरी हो जाता है। सर्दियों में व शादी समारोह शुरू होते ही मन में वही ख्याल शुरू हो जाता है कि चेहरे को फटने या काला पड़ने से कैसे बचाया जाए। क्योंकि सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान फटी फटी हो जाती है।
सर्दियों में चलने वाली ठंडी- ठंडी हवाओं की वजह से त्वचा अपनी नमी खो देती है। ऐसे में लोग विभिन्न प्रकार के क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कुछ फर्क नहीं पड़ता। कई बार तो इनका दुष्परिणाम भी देखने को मिल जाता है, तो आइए आज हम आपको अपनी रसोई से ही कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताते हैं। जो ना केवल आपकी त्वचा को फटने व रूसी होने से बचाएगी बल्कि मुलायम और चमकदार भी बनाएगी और आपका चेहरा व आप यूं ही चमकते रहेंगे।
PAPAYA FACE PACK : सर्दियों में आजमाएं पपीता फेस पैक
सर्दियों में पपीता का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले पपीते के छिलके को उतारकर अच्छे से मसल लें या मिक्सी में घुमा लें ताकि उसमें गांठ ना रहे। अब इसमें अच्छे से शहद मिला लें। दोनों को मिक्स करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर इस पैक को चेहरे व शरीर के अन्य भाग पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। फिर देखिए, आपका चेहरा कैसे glow करता है।
GLYCERINE : सर्दियों में ग्लिसरीन है फायदेमंद
सर्दियों में ग्लिसरीन का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को सादा पानी से धो लें और फिर नरम तौलिए से पोंछने के बाद रुई को GLYCERINE में डुबोकर आंखों और मुंह को छोड़कर लगा ले। इसे रात को सोने से पहले ही लगाना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही चिपचिपा होता है। अगली सुबह आप इसे सादा पानी से धोएं।
Read More…दिल है कि मानता नहीं !!
जैतून तेल : Uses Of Olive oil for face
सर्दियों में जैतून तेल को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए इसे अंडे की जर्दी के साथ उपयोग में लिया जाता है। इसके लिए दो अंडे फोड़ कर उनके पीले भाग को ले लीजिए। इसमें आधा चम्मच जैतून का तेल डाल कर अच्छे से फेंट ले, तब तक फेंटे जब तक दोनों चीजें आपस में मिल ना जाएं। अब इसे अपने चेहरे पर 15- 20 मिनट के लिए लगा कर रखें, बाद में चेहरा साफ पानी से धो लें।
जब अमिताभ को ‘स्टार मेटेरियल नहीं’ समझा जाता था
MILK & ALMOND : दूध और बादाम भी है फायदेमंद
सर्दियों में आधे कप दूध में तीन चार बूंद बादाम के मिलाकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें तथा साफ चेहरे पर रुई की सहायता से आंख व मुंह को बचाकर लगा लें। 15- 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। चेहरे को तोलिए की सहायता से पोंछ लें। ध्यान रहे चेहरे को रगड़े नहीं, अन्यथा त्वचा ज्यादा फट सकती है।
COCONUT OIL : Is it good to apply coconut oil on face ?
जी हां, नारियल तेल को सर्दियों में सबसे बढ़िया मॉइश्चराइजर माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए रात में चेहरे को गुनगुने पानी से धो कर पहुंच लें बाद में नारियल तेल लेकर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। वैसे हम इसे दिन में भी नहाने के बाद क्रीम की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसे किसी फेस पैक के साथ मिलाकर लगाएं अन्यथा इसे प्लेन भी लगा सकती हैं।
इस प्रकार आप अपनी रसोई के खजाने का सही उपयोग कर अपनी त्वचा में निखार ला सकती है।
kotputli news अपडेट के लिए देखें. NEWS CHAKRA.
- BIG BREAKING : मां के आंचल से छिटककर बीडीएम अस्पताल के ‘पालने’ में आई ‘नन्ही परी’
- जिला कोटपूतली बहरोड़: घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र की परमार थर्मोकोल कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
- व्याख्यान : कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न व आर्थिक स्वावलंबन पर हुई चर्चा
- महिला सशक्तिकरण : महाविद्यालय में सैल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- बीडीएम अस्पताल क्वाटर्स में चोरों की सेंधमारी, ज्वैलरी व नकदी पर किया हाथ साफ़
हमें Google News पर Follow करें