न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) कोटपूतली-बहरोड़ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कोटपूतली-बहरोड़ की टीम ने शुक्रवार को पंकज कुमार बेशरवाड़िया डाबड़वास के साथ हुई ज्यादती और उसकी रोजी-रोटी के साधन लाखों की सैटरिंग पर जबरन कब्जे के मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई को ज्ञापन सौंपा।

img 20250912 wa01769080387500526027978

एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान सुरेंद्र मेहरा, जिला अध्यक्ष मुकेश गोठवाल, जिला सचिव कर्मपाल, जिला महासचिव महेंद्र चौबारा, समाजसेवी आकाश पूतली, लेखराम पंनवाल डाबड़वास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

img 20250912 wa01766761742509499518221

भीम आर्मी ने पंकज कुमार बेशरवाड़िया के साथ हुई ज्यादती के मामले में न्याय दिलाने की मांग की। भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *