
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पुलिस ने एनएच-48 पर स्थित अभिषेक होटल के पास से एक व्यक्ति को कार में बैठाकर मारपीट और जबरन मोबाइल ऐप के माध्यम से ₹85,000 की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान,राहुल शर्मा (19) पुत्र रामावतार निवासी शाहपुरा हाल जयपुर दुर्गा कॉलोनी नांगल पुलिया झोटवाड़ा, दीपक अग्रवाल (21) पुत्र नारायण दास निवासी कांवटिया का खुरा थाना रामगंज जिला जयपुर, सनी (21) पुत्र कन्हैयालाल सेन निवासी शक्ति नगर तेजाजी का मंदिर निवारू रोड थाना झोटवाड़ा जयपुर है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने शौक और मौज-मस्ती को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




