केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है : रामपाल जाट

केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है : रामपाल जाट

राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने की किसानों से मुलाकात

न्यूज चक्र, कोटपूतली। राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष व किसान नेता रामपाल जाट ने क्षेत्र के ग्राम सांगटेड़ा, करवास, बसई, भालोजी, पेजुका आदि गाँवों में जाकर ग्रामीणों व किसानों से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित किसान सभा को सम्बोधित करते हुए जाट ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है। सरकार एमएसपी व्यवस्था खत्म कर देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के खिलाफ दमनकारी व गलत नीति अपनायेगी तो इसका खुलकर विरोध किया जायेगा। किसानों की एकता से किसानों की जीत अवश्य होगी एवं केन्द्र सरकार को तीनों कृषि बिलों को वापस लेना पड़ेगा।

केन्द्र सरकार किसानों के हितों के विरूद्व काम कर रही है : रामपाल जाट

इस मौके पर किसान बचाओ आन्दोलन के संयोजक एड. मनोज चौधरी, समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास, युनाईटेड जाट महासभा के एड. प्रदीप चौधरी आदि ने भी किसानों को सम्बोधित किया। इस दौरान सरपंच सतवीर मीणा, पंसस दाताराम गिठाला, सरपंच कृष्ण आर्य, एड. राजेश यादव, रोहिताश कपुरिया, उमराव पंच, महादेव जाट, ग्यारसी लाल जाट, यादराम जाट, फूलसिंह जाट, हरिसिंह, श्रीराम जाट, सुगन चंद, सुबेसिंह, मूलचन्द जाट, तेजवीर सिंह जाट आदि मौजुद थे।

Loading

केमिस्ट ऐसोसिएशन ने दी बाजार बंद की चेतावनी, 5 दिन में कार्रवाही की मांग Previous post केमिस्ट ऐसोसिएशन ने दी बाजार बंद की चेतावनी, 5 दिन में कार्रवाही की मांग
Made a gun at home Next post घर पर बनाता था बंदूक और हथियार, 10-15 हजार में बेच देता था
error: Content is protected !!