करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश

करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश

Read Time:2 Minute, 7 Second

जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। करणपुर विधायक रूपेन्द्र सिंह कुन्नर के बयान के बाद धानका समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विधायक कुन्नर द्वारा धानका, धानक और धानकिया जातियों को एक ही वर्ग में शामिल बताने के बयान ने समाज के लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है।

मंगलवार को स्थानीय धानका समाज ने एक आक्रोश रैली निकालकर जिला अध्यक्ष महेश निर्वाण के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश

युवा धानका समाज के जिलाध्यक्ष महेश निर्वाण ने बताया कि 1976 के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार धानका जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में क्रमांक 04 पर शामिल है जबकि धानक, धानुक और धानकिया जातियां अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक 20 और 21 पर आती हैं। दोनों जातियां अलग-अलग वर्ग में शामिल हैं।

करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश

विधायक कुन्नर का बयान भ्रामक और समाज में भ्रम पैदा करने वाला है। समाज की मांग है कि इस बयान को विधानसभा की कार्यवाही से तत्काल हटाया जाए। इसी मांग को लेकर धानका समाज ने आक्रोश रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

करणपुर विधायक के बयान पर धानका समाज में उबाल, रैली निकालकर जताया आक्रोश

रैली में प्रमुख रूप से अमीचंद जिला पार्षद, किशनपाल गुरुजी, कैलाश जी, महेश प्रागपुरा, ललित धानका, नवीन धानका, जे.पी. मालपुरा, भगवानदास, रामकिशन धानका, लाल बादशाह, दाताराम, सुभाष धानका सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित Previous post लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
वित्तीय साक्षरता एवं जन-जागरूकता शिविर का सफल आयोजन Next post वित्तीय साक्षरता एवं जन-जागरूकता शिविर का सफल आयोजन