बहरोड़ के मंथन फाउंडेशन पर मनाया गया जिला स्तरीय विशेष योग्य जन कल्याण दिवस
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विशेष योग्यजन कल्याण दिवस व दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले समाज कल्याण सप्ताह का समापन कार्यक्रम सोमवार को मंथन फाउंडेशन बहरोड़ के कार्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश दहमीवाल जिला परिवीक्षा एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग जिला कोटपुतली बहरोड़ एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह यादव व यूको बैंक प्रबंधक अनिल दोसोदिया रहे ।
रमेश दहमीवाल ने विशेष योग्यजन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहायक उपकरण, मोटराइज्ड ट्राइसिकल, स्कूटी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी वाले दिव्यांग के लिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, पालनहार योजना, दिव्यंगो के स्वावलंबन हेतु पचास हजार की सब्सिडी के साथ लोन दिलवाना, स्वरोजगार योजना, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक दिव्यांगों को इनसे जोड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सहायक उपकरण जैसे सुनने के यंत्र, चलन छड़ी, ट्राइसाइकिल आदि का आवश्यकतानुसार रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। साथ ही मंथन के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए भामाशाहों से आगे आकर सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मंथन स्पेशल के दो छात्र मुकुल शर्मा एवं राहुल प्रजापत को जिला स्तरीय पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में चयन के लिए एवं हरीश कुमार दोसौदिया, कुलदीप सिंह व जुबेर खान को राष्ट्रीय स्तर की रग्बी पैरा ओलंपिक में चयन के लिए सम्मानित किया गया।
मंथन सचिव डॉ० सविता गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कोटपुतली बहरोड़ के प्रबुद्ध एवं ख्याति प्राप्त दिव्यांगजन को भी सम्मानित किया गया । साथ ही मंथन स्पेशल स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
कार्यक्रम में मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी, शिवकुमार शर्मा, मोनू शर्मा, देवेंद्र यादव, शशिकांत यादव, कुलदीप यादव, दीपक सैन, डॉ. रामकिशोर, दारा सिंह, दीपा देवी, राकेश, पवन, सोनू योगी, सुमेध तेलमोर, राजीव कुमार, शालिनी शर्मा, अंकित सेन आदि लोग उपस्थित रहे।