img 20250723 wa01275834234668257300435

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के ढाणी पत्थरावाली (दौलतसिंहपुरा) में एक अद्भुत शिव भक्ति आयोजन हुआ, जब डाक कांवड़ियों का दल गंगाजल लेकर सकुशल गांव पहुंचा। युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी संजय कुमार यादव ने सभी कावड़ियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें पौधे देकर सम्मानित किया।

img 20250723 wa01275834234668257300435

कांवड़ियों ने शिव भोले के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और गंगाजल चढ़ाया। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा भंडारा किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।इस आयोजन में फूल सिंह, रामसिंह, रामजस, बाबूलाल, अमर सिंह, हवासिंह, रामफल, शीशराम, योगेश, रामनिवास, वीरसिंह एवं समस्त ग्रामवासी व महिलाएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को और भी शानदार बनाया

img 20250723 wa01286210710835020393693

युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी संजय कुमार यादव की इस पहल ने शिव भक्ति की भावना को और भी प्रबल किया। उनके द्वारा पौधे देकर कावड़ियों का स्वागत करना पर्यावरण संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया, जो लोगों को शिव भक्ति और पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करता है। संजय कुमार यादव की इस पहल को निश्चित रूप से एक सराहनीय प्रयास कहा जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed