IPL 2024, CSK vs LSG | लखनऊ ने CSK के मुंह से छीनी जीत, 6 विकेट से जीता मैच; मार्कस स्टॉइनिस के शतक ...

IPL 2024, CSK vs LSG | लखनऊ ने CSK के मुंह से छीनी जीत, 6 विकेट से जीता मैच; मार्कस स्टॉइनिस के शतक …

Read Time:3 Minute, 35 Second

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को छह विकेट से हराया। सीएसके को चार विकेट पर 210 रन पर रोकने के बाद एलएसजी ने तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। एलएसजी के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंद में 124 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को यादगार जीत दिलायी। सीएसके के लिए मथीस पथिराना ने 35 रन देकर दो विकेट लिये।

पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने बनाए थे 210 रन

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 39 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) को 211 रन का लक्ष्य दिया है। चेन्नई के तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने दमदार प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद शतकीय पारी खेली, उन्होंने 60 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में ऋतुराज के बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले। शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

LSG ने जीता था टॉस

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, जबकि चेन्नई में डेरिल मिशेल की वापसी हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

Vijender Singh | मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद दिया पहला रिएक्शन, बोले- 'बीजेपी में आ... Previous post Vijender Singh | मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद दिया पहला रिएक्शन, बोले- ‘बीजेपी में आ…
IPL 2024, DC vs GT | दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच, गुजरात टाइटंस को 4 रन से दी शिकस्त Next post IPL 2024, DC vs GT | दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच, गुजरात टाइटंस को 4 रन से दी शिकस्त
error: Content is protected !!