
News Chakra. बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने साल 2022 के ढलते सूरज को ना केवल निहारा बल्कि इस खूबसूरत तस्वीर को अपने फैन्स के साथ साझा भी किया।
दरअसल Kareena Kapoor अपने शौहर सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ स्विट्जरलैंड के गस्ताद में छुट्टियां मना रही हैं। करीना ने साल 2022 के आखिरी सनसेट का मज़ा लेते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की और कहा कि वह 2023 के लिए तैयार है।
फोटो में Kareena Kapoor बिना मेकअप के फ्रेश फेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू चैक शर्ट के साथ बैगी जींस पहनी थी। उनके लाल बाल चमक रहे थेए जो फिल्म निर्माता हंसल मेहता की फिल्म के लिए उनके नए लुक का एक हिस्सा है।
Meenu Prajapati : फैंस को दिखाया कुतुब मीनार, फैंस बोले ‘बच्चों को भी ले आती भाभीजी’

करीना ने दी शुभकामनाए
पोस्टकार्ड लायक फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा ‘ 2022 के आखिरी सनसेट का पीछा करते हुए और उसमें रहते हुए पोज देते हुए’ इस पर Feedback देते हुए कई फैंस ने उन्हे नए साल की शुभकामनाएं दी।
ऐसी धुआंधार रिपोर्टिंग, कि याद आ जाएंगे ‘अर्णब’ #News_Chakra
एक्ट्रेस को आखिरी बार आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। उनकी आने वाले प्रोजेक्टस में हंसल मेहता की अगली फिल्म और सुजॉय घोष की जापानी नावेल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की रीमेक शामिल है। उनके पास तब्बू और कृति सनोन के साथ एक रिया कपूर समर्थित फिल्म ‘द क्रू’ भी है।
- नगर परिषद ने फिर चलाया पिला पंजा, मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण
- जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को एसपी बिश्नोई ने दिए सख्त निर्देश
- केरली से उड़ा हेलीकॉप्टर, भाइयों के आँगन में उतरी बहन– भात न्यौतने का अनोखा जज्बा
- हेलीकॉप्टर से भात न्यूतने की अनोखी उड़ान, कैरली गांव में बना यादगार पल
- भिवाड़ी में पुलिस–गौ तस्कर मुठभेड़: चार कुख्यात तस्कर दबोचे, एक गाय बरामद
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.







